SRH vs MI IPL 2025 Match Highlights : मुंबई की लगातार चौथी जीत। हैदराबाद और मुंबई के बिच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही रही। शुरुआत के 4 विकेट 13 रन पर ही गिर जाते है । फिर पारी को क्लासन 71, अनिकेत वर्मा 12 और अभिनव मनोहर 43 रन की मद्दद से हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना पति है । 144 रन का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत करते हुए केवल 17 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बना लेती है। जिसमे रोहित 70 और सूर्यकुमार यादव 40 रन बनाते है। ओर मुकाबला मुंबई 7 विकेट से जीत जाती है।
स्कोर
SRH MI
143/8 144/3