SRH vs LSG HIGHLIGHTS : आज SRH VS LSG के बिच खेले गए मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 9 विकेट पर 190 रन बनाये I हैदराबाद की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही मैच के दूसरे ओवर में ही लगातार 2 विकेट गिर गयी I फिर पारी को हेड (47) और नितीश कुमार रेड्डी (32) ने संभाला इनके अलावा क्लासन (26) और वर्मा (36) रन की मद्दद से हैदराबाद की टीम 190 रन ही बना सकी I लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट ली I
लखनऊ की शुरुआत भी ख़राब रही दूसरे ओवर में मारकरन सामी की बॉल पर आउट हो गये फिर पारी को मार्श ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 बॉल पर 52 और पूर्ण ने 26 बॉल पर 70 बनाये जिसमे 6 छक्के और 6 चौके लगाए I कखनो के कप्तान ऋषभ पंत (15), डेविड मिल्लर (13) और अब्दुल समद ने (22) रन का योगदान दिया ओर मैच 16.1 ओवर में ही जीत लिया और इस सीजन की पहली जीत दर्ज की इस पारी में पैट कैमिन्स ने 2 शमी, ज़म्पा और पटेल ने 1-1 विकेट लिए I
Posted inMatch Highlights