SRH vs DC: आज हैदराबाद और दिल्ली के बिच खेले गए मैच में हैदराबाद ने बिहार ही ख़राब शुरुआत की 25 राण पर ही 3 विकेट गवा दिए । पारी में हेड (22) और आयुष वर्मा (74) अलावा खुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 18.4 में 163 रन ही बना सकी स्टार्क ने 5, कुलदीप यादव ने 3 और मुकेश शर्मा ने 1 विकेट लिया । हैदराबाद की पारी कम स्कोर में रोकने पर कामयाब हुए । 163 रन का फीछे करने उतरी दिल्ली कैपिटल की शान दर शुरुआत रही दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी मस्गुरक (38) और डुप्लेसी (50) ने 81 रन की साझेदारी के डैम पर ये मैच 16 ओवर में ही 3 विकेट पर जीत हासिल कर ली ।
Posted inMatch Highlights