RR vs RCB IPL 2025 Match Highlights : बंगलौर और राजस्थान की बिच हुए मैच में राजस्थान ने यशस्वी जैशवाल (75) , ध्रुव जुरैल (35) के रनो की मद्दद से 5 विकेट पर 173 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलौर की टीम ने फिलिप साल्ट 33 बल पर 65 , विराट कोहली 45 पर 62 और देवदत्त पडीक्कल 28 पर 40 रन की मदद से 17.3 और में ही 175 रन बना कर ये मैच आसानी से जीत लिया ।
Posted inMatch Highlights