गुवाहाटी में खेले गये राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाईट राइडर के बिच मैच में राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये I 9 विकेट पर 151 राण बने जिसमे राजस्थान ने धीमी शुरुआत करते हुये 33 रन पर अपना पहला विकेट गवाया I फिर कप्तान रैयान पराग बल्लेबाजी करने आये लेकिन कोलकाता की कसी हुई गेंदबाजी के आगे 15 बॉल पर 25 बनाकर आउट हुए जिसमे 3 छक्के लगाए कप्तान पराग के अलावा जुरेल ने 33 रन बना सके लेकिन बाकि के कोई बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाए और राजस्थान 9 विकेट पर 151 रन ही बना पाई I कोलकाता की और से अरोरा, हर्षित राणा ,मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने २-२ विकेट लिए और जॉनसन ने १ विकेट लिया I
फिर बल्लेबाजी करने आयी कोलकाता की भी शुरुआत धीमी रही लेकिन कोलकाता के विकेट किप्पर बल्लेबाज डी कॉक पिच पर डटे ओर नाबाद रहते हुये 61 बॉल पर 97 रन की शानदार पारी खेली जिसमे 8 चोक ओर 6 छक्के लगाए कोलकाता के बल्लेबाजों के आगे राजस्थान के गेंदबाज कुछ खर कर नहीं पाए और कोलकाता ये मुकाबला 8 विकेट से जीत गया I