PBKS vs RCB IPL 2025 Match Highlights : पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। जिसमे प्रभसिमरन 33 और शशांक सिंह ने 31 रन बनाये। बाकि के बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाए । बंगलौर की और से गेंदबाजी करते हुए कुणाल पाण्डे और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए ।
158 रन का पीछा करने उतरी बंगलौर की शुरुआत में ही फिलिप साल्ट के रूप में पहली विकेट जलहि ही गिर गई , लेकिन इनके बावजूद विराट कोहली 73 और देव दत्त पडिकल की मद्दद से 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकशान पर 159 बना कर ये मैच आसानी से जीत लिया ।
स्कोर
PBKS MI
157/5 159/3