PBKS vs KKR IPL 2025 : कोलकाता के कप्तान की एक गलती से कोलकाता की टीम 111 रन के मामूली से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी। आईपीएल 2025 के 31 वे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 111 रन ही बना सकी । ऐसा लग रहा था की कोलकाता की टीम ये मुकाबला आसानी से जीत जायगी । लेकिन कलकत्ता के कप्तान अजिंक्य रहाणे की एक गलती से ये मैच हार गई । 7 वे ओवर की चौथी बॉल पर युजवेंद्र चहल ने अजिंक्य रहाणे को लेग बेफोर आउट कर दिया अगर अजिंक्य रहाणे यहाँ पर रिव्यु लेते तो आउट नहीं दिए जाते । वो बॉल विकेट छोड़ कर जा रही थी लेकिन अम्पायर को लगा की ये बॉल विकेट की जा रही है युजवेंद्र चहल की अपील पर अम्पायर ने आउट दे दिया ।
Posted inLatest News