कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की बात की जाये तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा से अनुकूल रही है इस पिच पर 3 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बन चूका है । पिछले मैच की बात की जाये तो 238 रन के बावजूद लछनऊ को सिर्फ 4 रन से हासिल हुई । हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालाँकि दोनों ही टीम के पास स्पिन की फ़ौज है । बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा । अब देखते है आज शाम को क्या होता है ?
आईपीएल में ईडन गार्डन का मैदान
- कुल मैच – 96
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती -40
- बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती -56
- सबसे बड़ा स्कोर – 262/2
- सबसे छोटा स्कोर -49/10