LSG vs DC : दिल्ली कैपिटल की दमदार जीत, आज LSG को DC ने 1 विकेट से हराया I जहाँ दिल्ली कैपिटल की 65 रन पर 5 विकेट थी I ऐसा लग रहा था की LSG आसानी ये मैच जीत जाएगी लेकिन फिर हुआ चम्तकार आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम के दम पर जीत हासिल की I आशुतोष शर्मा ने 5 छक्के और 5 चौके की के साथ 31 बॉल पर 66 रन बनाये वहीँ निगम ने भी अच्छा साथ दिया विप्रज निगम ने 15 बॉल पर 39 रन बनाये I
LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत करते हुये 46 रन जोड़े फिर मार्श (72), पूरन (75) की मद्दद से DC को 210 रन का लक्ष्य दिया I इक बार तो लग रहा था की LSG 270 के आस-पास रन बनाएगी परन्तु स्टार्क (3) और कुलदीप यादव (2) विकेट ने LSG को 209 रन पर रोक दिया I फिर बल्लेबाजी करने आयी DC की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही पहले ही ओवर में 2 विकेट आयी गिर गयी I फिर दूसरे ओवर में भी समीर रिजवी की विकेट गयी उसके बाद डुप्लेसी (29)अक्सर पटेल (22) और स्टब्स (34) ने पारी को संभाला I स्टब्स के आउट होने के बाद DC की सिथ्ती 113-6 थी लग रहा था की DC का जितना मुश्किल है I लेकिन फिर जो हुआ उस पर विश्वास करना मुश्किल है आशुतोष शर्मा (66) और निगम (39) ने चमत्कारी पारी खेलते हुये DC को जीत के नजदीक ला दिया फिर निगम के 39 रन ऊपर आउट होने के बाद आशुतोष शर्मा का स्टार्क , कुलदीप यादव , और मोहित शर्मा ने अच्छा साथ दिया और DC ये हारे हुए मैच को 1 विकेट से जीत गयी I