IPL 2025: KKR vs SRH के बिच खेले जा रहे मैच में ईडन गार्डन स्टेडियम खाली नजर आया । जो स्टेडियम पहले खचा- खच भरा रहता था वो स्टेडियम आज इस मैच में खाली नजर आया । जिन फैंस के सर पर IPL खुमार सर चढ़कर बोलता था आज वही फैंस नाराज दिखाई दिए । फैंस की नाराजगी स्टेडियम की बड़ी हुयी फीस है फैंस ने नाराजगी जताते हुये स्टेडियम में न आने का फैसला किया । पहले जो टिकट 900 ,1200 और 1500 के थे उनका प्राइस अब बढ़ा कर 2500,3000 और 3500 कर दिया गया है जिससे फैंस नाराज हुये ।
Posted inLatest News