IPL 2025 SRH vs GT : हैदराबाद में हुए मैच में हैदराबाद की टीम लगातार चौथी हार हुयी । जबकि गुजरात की लगातार तीसरी जीत । SRH की बल्लेबाजी विफल रही 20 ओवर में 8 बॉल पर 152 राण ही बना सकी। गुजरात के गेंदबाजी में मोहमद सिराज ने 4 , प्रशिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए । 152 राण का पीछा करने उतरी गुजरात ने सुभमण गिल (61) और वाशिंगटन सुन्दर (49) रन की पारी की मद्दद से 16.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया ओर ये मैच आसानी से जीत गए ।
Posted inMatch Highlights