कैसा है हैदराबाद की पिच का मिजाज :
HYDRABAD की पिच की बात की जाये तो ये पिच मिलीजुली होती है कभी तो ये पिच धीमी खेलती है और कोई बार हाई स्कोरिंग रही है । तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। इसे बैलेंस पिच मन जा रहा है। मौसम की बात की जाये तो मौसम साफ रहेगा और तापमान 34-35 डिग्री होने का अनुमान है।
अब तक हुए मुकाबले :
इस पिच पर अभी तक 82 मुकाबले हुए है पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 47 मुकाबले जीते है । सबसे बड़ा स्कोर 286 और सबसे छोटा स्कोर 80 रन रहा है । अब तक की सबसे बड़ी पारी 141 रन की अभिषेक शर्मा ने इसी साल 2025 में पंजाब के खिलाफ खेली है।