IPL 2025 RR vs PBKS Match Highlights: राजस्थान की जीत , जयसवाल की शानदार पारी

IPL 2025 RR vs PBKS : 205 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और ये मुकाबला हार गयी । हालाँकि नमन वडेरा ने 41 बॉल पर 62 रन बनाये लेकिन ये पर्याप्त नहीं थे । राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत से ही पंजाब पर शिंकजा कैसे रखा ऒर आखिरी ओवर तक बनाये रखा । ऒर पंजाब पर 50 रन की जीत हासिल कर ली । IPL 2025 पंजाब की पहली हार है।

पहले बल्लेग़ी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमे जैस्वाल ने 67, संजू सैमसन ने 38 और पराग ने 43 रन बनाये । अगर पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो फर्गुसन ने 2 , अर्शदीप और जनसेन ने 1-1 विकेट लिया ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *