IPS 2025 में धोनी का लगातार तीसरा शिकार । आज गुवाहाटी में राजस्थान और चैन्नई के बिच खेले गए मैच में धोनी के तीसरे शिकार नीतीश राणा बने । इससे पहले चैन्नई ने आईपीएल 2025 में पहले मैच में धोनी ने सूर्य कुमार यादव और दूसरे मैच में साल्ट को और आज नीतीश राणा लगातार 3 मैच में 3 स्टम्प । आईपीएल 2025 में शानदार की कीपिंग बरकार ।