GT vs MI HIGHLIGHTS : गुजरात की 35 रन से जीत , साई सुदर्शन चमके

GT vs MI HIGHLIGHTS : नरेंदर मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गये आईपीएल के मैच में गुजरात ने अच्छी शुरुआत की और 78 रन पर पहले विकेट सुभमण गिल के रूप में पहली विकेट गवाई ।  फिर साई सुदर्शन (63) और बटलर (39) बल्लेबाजी की मदद से 8 विकेट पर 196 रन बनाये । मुंबई इंडियन के  कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 और बोल्ट , चाहर , रहमान , राजू ने 1-1 विकेट लिया ।
फिर मुंबई इंडियन बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम ने ख़राब शुरुआत करते हुए 8 रन पर रोहित शर्मा की विकेट गवा दी हालाँकि तिलक वर्मा (39) और सूर्य कुमार यादव (48) ने अच्छी पारी खेली लेकिन मुंबई इंडियन 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 राण ही बना सकी गुजरात टाइटंस ने अच्छी गेंदबाजी करते की जिसमे मोहमद सिराज और प्रशिद्ध कृष्णा ने 2-2 और रबादा और साई किशोर ने 1-1 विकेट लिए । मुंबई इंडियन ने ये मैच 36 राण से हार गई ।

स्कोर :
GT 196/8
MI 160/6

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *