DC vs RR IPL 2025 TOP STORIES : आज दिल्ली और राजस्थान के बीच रोचक मैच सुपर ओवर में फैसला हुआ । दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक पोरल (49) ,KL राहुल ( 38) , स्टब्बस नाबाद (34), और पटेल (34) के रनो की मद्दद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाये । राजस्थान की ओर से आर्चर ने 2 विकेट लिए । 189 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान ने जैस्वाल (51) ओर राणा (51) की मद्दद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन ही बना सकी ।
DC RR
188/5 188/4
SUPER OVER
DC RR
13/0 11/2