CSK vs RCB MATCH HIGHLIGHTS: पाटीदार की शानदार पारी , बंगलौर की 17 साल बाद जीत

रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने चैनई सुपर किंग को उन्ही के घर में 17 साल बाद हराया I

RCB और CSK के बिच आज खेले गए मैच में RCB ने अच्छी शुरुआत करते हुए टीम के  45 रन पर साल्ट (32) को धोनी से द्वारा स्टम्प आउट किया गया I  फिर उसके बाद पारी को विराट कोहली और  पडिकल के द्वार आगे बढ़ाया गया दूसरा विकेट 76 रन पर पडिकल (27) के रूप में गिरा उसके बाद कपड़ें पाटीदार ने शान दर पारी खेलते हुये 4 चौके और 3 छक्के की मद्दद से 32 बॉल पर 51 रन की पारी खेली पाटीदार के बाद पारी को कोहली (31) , लिविंग्स्टन (10), शर्मा (12) और आखिरी ओवर में टीम डेविड के द्वारा 3 छक्के लगाकर अपनी पारी में 8 बॉल पर 22 रन बनाये I  चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो नूर अहमद 3, पथिराना 2 अश्विन 1 अहमद ने 1 विकेट लिया और RCB की टीम 20 ओवर में 7 विकेट में 196 रन बना सकीं I

  फिर इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी चैन्नई की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही मैच के दूसरे ही दूसरे ही ओवर में हेज़लवुड ने 2 विकेट लिए ओर चैन्नई की पारी को काफी धीमा कर दिया लेकिन इक चोर पर रचित रविन्दरन डटे रहे फिर उसके बाद दीपक हूडा (4) सैम कैरण (8) रन बना कर आउट हुये ओर पांचवी विकेट के रूप में रचिर रविन्दरन (41) पर यश दयाल को गेंद पर बोल्ड आउट हुये I उसके बाद शिवम् दुबे (19) जडेजा (25) ओर धोनी आखिरी ओवर में 2 शानदार छक्के लगाकर 30 रन बना कर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीता नहीं सके ओर चेन्नई इस मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 ही बना सकीं ओर 50RAN से हार गयी RCB के गेंदबाजों ने शान दर प्रदर्शन किया ओर CSK के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका ही नहीं दिया जिसमे हेज़लवुड 3, यश दयाल 2, लिविंगस्टन 2 और भुनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया I

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *