CSK vs MI IPL 2025 Match Highlights: चैन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। 5 विकेट पर 176 रन बनाये । जिसमे रविंदर जडेजा ने नाबाद 53 और शिवम् दुबे ने 50 रन बनाये । मुंबई की और से बुमराह ने 2 विकेट लिए ।
177 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की शानदार शुरुआत रही । रयान रिकॉटन ने 24 और काफी दिनों से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने वापसी करते हुए 45 बॉल पर 76 रन बनाये वही सूर्य कुमार यादव ने 30 बॉल पर 68 रन बनाये। मुंबई ये मैच मात्र 1 विकेट खोकर जीत गयी। इसके साथ ही मुंबई ने आईपीएल 2025 में अपनी उम्मीद जिन्दा रखी।
स्कोर
CSK MI
176/5 177/1