LWS vs RR IPL 2025 Match Highlights : ; जयपुर में खेले गयी इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाये । जिसमे बडोनी ने 50 और मारकरन ने 66 रन बनाये ।
181 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत काफी शानदार रहने के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी । और ये मैच लखनऊ 2 रन से जीत हासिल की । राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी ने 85 रन जोड़े और लग रहा था की ये मैच राजस्थान आसानी से जीत जाएगी। जैस्वाल ने 74 रन और रियान पराग 39 और वैभव सूर्यावशी 34 बनाये लेकिन आखिर के ओवर में राजस्थान की टीम कुछ खास नहीं कर सके । लखनऊ की ओर से आवेश खान ने 3 विकेट लिए । और मैन ऑफ़ दा मैच रहे ।
स्कोर
LWS RR
180/5 178/5