MI vs SRH Pitch Report: वानखेड़े की पिच लाल मिटटी की है और मैदान भी छोटा है तो आप समज सकते हो की स्कोर वैरी हाई हो सकता है । टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है क्योकि रत में ओस गिरने की भी संभावना है । अगर दोनों टीम के अब तक के प्रदर्शन की बात की जाये तो अभी तक दोनों टीम अपने 6-6 मैच खेल कर 2-2 मैच ही जीत सकी है ।
वानखड़े स्टेडियम के आकड़ो की बात की जाये तो अभी तक 118 मुकाबले हुए है जिस में से 55 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 63 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती ।