MI vs DC IPL 2025 Match Highlights : दिल्ली में हुये इस मैच में मुंबई की रोमांचक जीत हुयी। 19 वें ओवर में लगातार 3 विकेट रन आउट हुए । मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाये । जिसमे तिलक वर्मा 59, रिकेलटन 41 और सूर्या कुमार ने 40 रन बनाये ।
दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रन पर 89 रन बनाये । लेकिन उसके बाद दिल्ली के बल्लेबाज क्रीज़ पर टिक नहीं पाए । और 19 ओवर में 3 बल्लेबाज रन आउट हुए । दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन ही बना सकी और 12 रन से ये मैच हार गई। मुंबई इंडियन के गेंदबाज करुण शर्मा ने 3 विकेट लिए । इस मैच के साथ ही मुंबई इंडियन की हार सिलसिला भी रुका । और की जीत का सिलसिला थम गया।