RCB vs MI IPL 2025: RCB की रोमांचक जीत

RCB vs MI IPL 2025: मुंबई में खेले गयी मैच में बंगलौर की रोमांचक जीत । RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पाटीदार (64) और विराट कोहली (67) की मद्दद से 221 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम तिलक वर्मा (56) और हार्दिक पंड्या (42) रन ने श्हांडार बल्लेबाजी की लेकिन ये पर्याप्त नहीं था । मुंबई की ोपुरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 ही बना सकी। इस मुकाबले को बंगलौर 12 रन से जीत गयी ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *