IPL 2025 KKR vs SRH : कोलकाता में खेले गए मैच में ककर ने 6 विकेट पर 200 रन बनाये । जिसमे रघुवंशी ने 50 और वैकेंटेश अय्यर ने 60 रन बनाये । जिसका पीछा करने उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 16.4 ओवर में 120 बना कर आउट हो गयी । हैदराबाद लगातार तीसरा मैच हार गयी । कोलकाता की और से गेंदबाजी करते हुए वरुण अरोरा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए ।
Posted inMatch Highlights