बंगलौर में खेले जा रहे मैच में बंगलोर की पारी शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद सम्भली । पहले पावर प्ले में 3 विकेट पर 38 रन थे जिससे लग रहा था । परन्तु आखिर के कुछ ओवर में लिविंग्स्टन (52), जितेश (33) और डेविड (32) ने पारी को संभाला और सम्मानजनक स्कोर 169 खड़ा किया । इसमें बंगलौर के 8 विकेट भी गिरे मोहमद सिराज ने 3 और साई किशोर में 2 विकेट लिए ।
Posted inLive Match