RR vs CSK : राजस्थान रॉयल और चैन्नई सुपर किंग के बिच हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने नितीश राणा (81) और रियान पराग (37) के रनो से 182 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया । चैन्नई की ओर से अहमद , नूर अहमद, पथिराना ने 2-2 विकेट लिए और अश्विन ने 1 विकेट लिया । नितीश राणा ने 10 चुके और 5 छक्के लगाए । 182 रन का पीछा करने उत्तरी चैन्नई की टीम तिपाठी (23) , ऋतुराज गायकवाड़ (63) जडेजा नाबाद (32) रन की मदद से चैन्नई 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी राजस्थान की ओर से हसरंगा ने 4 विकेट लिए । राजस्थान रॉयल इस मुकाबले को 6 रन से जीत गई ।
स्कोर :
RR 182/9
CSK 176/6