MI vs RR IPL 2025 Match Highlights:
मुंबई और राजस्थान के बिच खेले गए मैच में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 100 रन से हराया । मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते शानदार 2 विकेट पर 217 रन बनाये । जिसमे मुंबई शानदार शुरुआत करते हुए पहली विकेट ने 116 रन जोड़े । जिसमे रोहित ने 36 बॉल पर 53 रन और रयान रिकॉटन ने 38 बॉल पर 61 रन इन दोनो अलावा सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंडया दोनों ने ही 23-23 बॉल पर 48-48 रन बनाये । राजस्थान की बॉलिंग कुछ कर नहीं पायी ।
218 रन का पीछा करने उत्तरी राजस्थान ने की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही पहले ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी बिना कोई रन बना कर आउट हुए । फिर उसके बाद के बल्लेबाज भी कुछ खास कर नहीं पाए । लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 117 रन बनाकर 16.1 ओवर में ही आउट हो गयी । राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा जोफ्रा आर्चर ने 30 रन बनाये । मुंबई इंडियन की गेंदबाजी की बात की जाये तो सबसे ज्यादा कर्ण शर्मा और बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए ।
स्कोर :
MI RR
217/2 (20 Over) 117/10 (16.1 Over)
पॉइंट टेबल में उथल – पुथल :
इस जीत के साथ ही मुंबई पॉइंट टेबल में मुंबई पहले स्थान पर पहुंच गयी । ये आईपीएल 2025 में मुंबई की छठी जीत है। वैसे देखा जाये तो बंगलौर ओर मुंबई दोनों के ही 14-14 पॉइंट है लेकिन रन रेट के आधार पर मुंबई पहले स्थान पर पहुँच गई।